जब Priyanka Gandhi के सामने परोसे गए टुंडे कबाब, तो क्या रहा Priyanka का Reaction | वनइंडिया हिंदी

2019-02-14 481

Priyanka Gandhi amazing Reaction after seeing Tunde Kabab. During the meeting with workers in Lucknow on Tuesday, Priyanka Gandhi apparently said that Congress workers get out of factionalism and try to win the party in 2019. During the meeting with Congress workers, Kebab was brought from the shop of Lucknow's famous Tunda Kababi to eat Priyanka Gandhi, on which Priyanka said a big deal.

#PriyankaGandhi #RahulGandhi #TundeKabab #Congress

जब प्रियंका गांधी के सामने परोसे गए टुंडे कबाब, तो क्या रहा प्रियंका का रिएक्शन | 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वी यूपी की महासचिव के तौर पर नियुक्त की गईं प्रियंका गांधी लखनऊ में किए गए रोड शो के बाद से ही सुर्खियों में हैं। लखनऊ रोड शो के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लगातार संवाद कर रही प्रियंका गांधी अपनी पार्टी को यूपी में फिर से खड़ा करने में जुटी हुई हैं। बीते मंगलवार को लखनऊ में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता गुटबाजी से बाहर निकलते हुए पार्टी को 2019 में जीत दिलाने की कोशिश में जुट जाएं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान प्रिंयका गांधी को खाने के लिए लखनऊ के मशहूर टुंडे कबाबी की दुकान से कबाब मंगाए गए, जिसपर प्रियंका ने एक बड़ी बात कही।

Videos similaires